Bulandshahr: मजदूर को Income Tax विभाग की ओर से मिला करोड़ों का नोटिस, जानिए मामला| वनइंडिया हिंदी

2023-03-22 10

हैरान कर देने वाली खबर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले (Bulandshahr) से सामने आई है। यहां मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करने वाले एक मजदूर को आयकर विभाग द्वारा 8 करोड़ 64 लाख की रिकवरी का नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद मजदूर के होश उड़ गए और उसने न्याय की गुहार लगाते हुए बुलंदशहर के एसएसपी के दफ्तर का दरवाजा खटखटाया है। तो वहीं, अब एसएसपी ने इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ सिकंद्राबाद को सौंपी है।

Bulandshahr, bulandshahr news, bulandshahr latest news, bulandshahr police, bulandshahr news in hindi, gulawathi, gulawathi police station, village baral, baral resident ankur kumar, laborer ankur kumar, ankur kumar, income tax department, Income Tax Department, गुलावठी, गुलावठी पुलिस स्टेशन, गांव बराल, बराल निवासी अंकुर कुमार, मजदूर अंकुर कुमार, अंकुर कुमार, आयकर विभाग, OneIndia plus, OneIndia News, वनइंडिया प्लस, वनइंडिया न्यूज़,

#Bulandshahr #IncomeTaxNotice #Gulawathi